सक्ती(संचार टुडे)| विधानसभा क्षेत्र सक्ती के लोगों से मेरा परिवारिक रिश्ते और हम इस क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा प्रयास रत रहेंगे
यह हमारी कर्मभूमि है उक्त विचार डॉ चरण दास महन्त के सुपुत्र युवा नेता सूरज महन्त ने 1 सितम्बर अपने जन्मदिन के अवसर पर विधानसभा क्षेत्र सक्ती के विभिन्न ग्रामो में आयोजित समारोह मे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कहा वरिष्ठ कॉग्रेस नेता गिरधर जायसवाल ने बताया कि वे राजधानी दिल्ली में होने के कारण उपस्थित नहीं रहने के बावजूद सक्ती जाजंग सरहर एवँ कई ग्रामो में सूरज महन्त के जन्मदिन पर केक काटकर खुशिया मनाई गई एवँ शुभकामनायें दी गई
सूरज महन्त ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के लोगों से अटुट पारिवारिक सम्बंध है जो वर्षों से चले आ रहे हैं हमेशा सक्ती के विकास के लिए काम करेंगे यहां के युवाओं के रोजगार की व्यवस्था हो चिकित्सा शिक्षा बेहतर हो अगले पाँच सालों में छत्तीसगढ़ का सबसे विकसित जिला बनेगा इसके लिए विकास की निरंतरता को बनाये रखना होगा
इस अवसर पर जिला प्रतिनिधि गुलज़ार सिंह अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भाई महबूब विधायक प्रतिनिधि गिरधर जायसवाल जिला कॉग्रेस उपाध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल प्रदेश सचिव घनश्याम पांडे जिला किसान कॉग्रेस के अध्यक्ष साधेश्वर गवेल जिला महिला कॉग्रेस अध्यक्ष गीता देवांगन अधिवक्ता संघ अध्यक्ष दिगम्बर चौबे मंडी अध्यक्ष रूपनारायण साहू पिन्टू ठाकुर अमित राठौर राजीव जायसवाल रमेश गवेल रेशम पटेल घसिया महन्त प्यारेलाल पटेल हिरसाय यादव जागेश्वर सिंह धनेश्वर जायसवाल भुरू अग्रवाल कालू अग्रवाल रन साय बरेठ डी आर यादव परमेश्वर यादव राजकुमार चन्द्रा विजय सूर्यवंशी रोहित यादव रथराम पटेल रामनाथ सहित सेक्टर जोन एवँ पॉलीग बूथ के बड़ी संख्या में कॉग्रेस जनो ने सूरज महन्त को बधाइयाँ दी।