कुपोषण मुक्त ग्राम बनाने ग्रामपंचायत पटेली के आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण माह का शंखनाद 

डौंडी (संचार टुडे)। वनांचल ग्राम पटेली के आंगनबाड़ी केंद्र में 1 से 30 सितंबर 2023 तक पोषण माह मनाया जा रहा है। गत शनिवार को आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 1, 2,3 के समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/माताएँ/मितानिनों ने समस्त बच्चों के साथ संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई। उपस्थित पर्यवेक्षक हीरो साहू ने बच्चों को सुपोषित करने के लिए सही खान-पान/स्वछता का पालन /देखभाल करने के तरीके एवं माह भर के समस्त गतिविधियों के बारे में बताया।

मौके पर उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कमलेश्वरी, अनुपी, उमेश्वरी ने संयुक्त रूप से रंगोली सजाई एवं मूनगा के भाजी/अंडे/रेडी टू इट/चिकि को आकर्षक रूप से सजाकर उसके गुणों के बारे में बताई गई और समस्त बच्चों का वजन लिया गया व बच्चो को पोषित करने माताओं व ग्रामीणों को विस्तारपूर्वक बताई।

इसी तरह इस कार्यक्रम को जनहित में प्रचार करने उपस्थित माताओं,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-मितानिनों द्वारा रैली के माध्यम से लोंगो को जागरूक करने का प्रयास किया गया।

इस मौके पर सरपँच राधा रावटे ने सभी माताओं से कुपोषण मुक्त ग्राम बनाने की संकल्प दिलाई।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायिका भीमेश्वरी/सौहद्रा/भारती मितानिन-रूखमणी ,नीलम, ममता/ ग्रामीण पुनीत राम तारम सहित समस्त ग्रामीण माताए एवं बच्चों की सरहानीय उपस्थिति रही ।

Related Post