डौंडी (संचार टुडे)। शिक्षक दिवस ब्लॉक के प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इसी कड़ी में ग्राम ठेमाबुज़ुर्ग के शाला में सर्व प्रथम डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छाया चित्र पर पूजन कर स्कूली बच्चों ने सभी गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इसी दिवस विद्यालय परिवार के दो बच्चों हरेंद्र कुमार कक्षा 8वी,नीलम कक्षा 6वी का जन्मदिन भी था। शाला के शिक्षकों द्वारा दोनों बच्चों का जन्मदिन केक काट कर खुशी मनाया गया।इस अवसर पर राजीव गांधी युवा मितान के सदस्य दिनेश कुमार साहू,प्रवीण कुमार, दुर्गा, रीना ने भी सभी गुरुजनों का सम्मान किया।लोक निर्माण विभाग की ओर से एन.आर. सहारे सब इंजीनियर, सत्यम ध्रुव सब इंजीनियर, मूल चंद साहू,थान सिंह, भारत विश्वकर्मा, बघेल,अंगद, शांति बाई, हिरोन्दी, देवक़ूवर, शिक्षक सोहन सिवाना, लक्ष्मी नारायण बंजारे, इंद्र जीत देवांगन द्वारा शिक्षक गजेन्द्र कुमार रावटे का शाला परिवार, राजीव युवा मितान क्लब, ग्रामीण जनो की ओर से अभिनन्दन कर पुरस्कृत किया गया।