रायपुर(संचार टुडे)| रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम हाल में कृष्णा पब्लिक स्कूल सरोना द्वारा आयोजित “झूम तराना महोत्सव“ एवं शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा विशिष्ठ अतिथि एवं सुशील सन्नी अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
इस आयोजन में शिक्षकों को सम्मानित किया गया एवं चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।
सभा संबोधित करते हुए अग्रवाल ने कहा की कृष्णा पब्लिक स्कूल सिर्फ शिक्षा बल्कि संस्कृति के साथ शिक्षा प्रदान करते हैं और बच्चों में एक नई ऊर्जा भरकर आने वाली पीढ़ी को तैयार करते हैं। मैं सम्मान करता हूं उन शिक्षकों का जो अपनी मेहनत लगन साथ के सदैव इस संस्थान में रहकर बच्चों का सर्वांगीण विकास करते हैं।
इस अवसर पर अपर्णा मिश्रा, अपर्णा त्रिपाठी, राकेश मिश्रा, सचिन शर्मा, प्रगति उपस्थित रहे।