सारंगढ़(संचार टुडे)। राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी आसन्न चुनाव 2023 के लिए सिर्फ उसे प्रत्याशी बनाएगी जो जिताऊ है ।सारंगढ़ विधानसभा का इतिहास अगर देखें तो जिला पंचायत सदस्य या जनपद सदस्य को ही टिकट मिलती है जिसका शुभारंभ 2003 से देखा जा सकता है। जिस परम्परा को कांग्रेस भी आजमाते आ रही है ।

जिसमें बसपा प्रत्याशी कामदा जोल्हे विजयी हुई । वही 2008 में कांग्रेस में जिला पंचायत सदस्य मनहर को आजमाया गया, जिसमें पदमा घनश्याम मनहर विजय हुई । वहीं 2013 के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी पदमा मनहर को हार का सामना करना पड़ा । वही 2018 में बीडीसी उत्तरी जांगड़े को कांग्रेस ने टिकट दिया जो प्रचंड बहुमत से विजयी हुई ।

वर्तमान में कांग्रेस वर्तमान विधायक को टिकट देती है या फिर डीडीसी अनिका विनोद भारद्वाज को टिकट देती है यह तो समय ही बताएगा ? क्योंकि ऊपर में दोनों की दावेदारी 19- 20 की है । विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े को टिकट दिए जाने पर उनके साढ़े चार वर्षों के कार्य और सारंगढ़ को जिला बनाए जाने का फायदा निश्चय ही कांग्रेस को मिलेगा, अगर कांग्रेस अनिका विनोद भारद्वाज को आजमाती है तो यह भी जिताऊ दावेदार बन कर सामने आ सकती है ।

यह तो समय के गर्भ में है कि – टिकट किसे मिलेगी, क्योंकि कांग्रेस में जब तक बी फॉर्म नहीं आ जाता । तब तक आंकलन लगाना अर्थात रेत में लकीर खींचने जैसा है ।

Related Post