डौंडी (संचार टुडे)। आदिवासी ब्लॉक डौंडी क्षेत्र के ग्राम भर्रीटोला निवासी होनहार युवा आदिवासी समाज युवाओं के लिए मार्गदर्शन करने वाले आशीष धनेश्री का चयन पीएससी के लेखाधिकारी पद पर हुआ है। जिससे भर्रीटोला के साथ ही डौंडी ब्लॉक के समूचा आदिवासी समाज द्वारा युवक आशीष धनेश्री को हार्दिक बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित किये हैं।