डौंडी नगर में बालोद साईबर सेल की कार्यवाही, शुष्क दिवस पर 376 पौव्वा अवैध शराब जब्त

डौंडी (संचार टुडे)। कृष्ण जन्माष्टमी दिन 7 सितंबर को शुष्क दिवस घोषित कर राज्य में शराब दुकानों को पूर्णतः बंद रखा गया है। जिसका पूरा फायदा उठाते हुए अवैध शराब बिक्री करने वाले लोगों द्वारा शुष्क दिवस के एक दिन पूर्व भारी मात्रा में शराब एकत्र कर दोगुने दामों पर शराब बेचा जा रहा है। मामले को ध्यान में रखकर बालोद जिला साईबर सेल टीम द्वारा जिले के डौंडी नगर पुलिस के साथ संयुक्त छापामार कार्यवाही करते हुए नगर के मेन रोड स्थित बिरेन्द्र जैन के घर से अवैध बिक्री करने हेतु रखे गए 338 पौव्वा देशी प्लेन शराब जब्त किया गया। वही नगर के बस स्टैंड आगे मेन रोड पर स्थित भोलेश्वर ढाबा से 38 पौव्वा देशी प्लेन शराब जब्त किया गया। मामला अजमानतीय होने से दोनों आरोपियों को डौंडी थाना लाकर उनके विरुद्ध कार्यवाही प्रक्रिया चल रही है।

Related Post