भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ बालोद ने किया मेगा ब्लड डोनेशन कैंप

बालोद (संचार टुडे)। विनोद सेवन लाल चंद्राकार संसदीय सचिव राज्य मुख्य आयुक्त एवं कैलाश सोनी राज्य सचिव के मंसानुसार, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय एवं जिला संघ बालोद के वार्षिक कार्यक्रम व पत्रानुसार संघ के जिला अध्यक्ष सुभाष पुरस्कार जिला मुख्य आयुक्त गिरीश चंद्राकर के मार्गदर्शन तथा जिला शिक्षा अधिकारी पदेन आयुक्त मुकुल केपी साव, जिला सचिव के एल गजेंद्र डी ओ सी श्रीमती प्रेमलता चंद्राकर के मार्गदर्शन में 5 सितंबर शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में जिला चिकित्सालय बालोद में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें गजेंद्र कुमार खरे, महेश जगनायक, विजय पटेल, लुकेश्वर कुमार, मिलन सिंह सिन्हा, सुमन तिवारी, संयुक्त सचिव गायत्री साहू, रुपेन्द्र सिन्हा के साथ साथ जिले के विभिन्न विकासखंड के सीनियर स्काउट-गाइड, रोवर-रेंजर एवं स्काउटर-गाइडर एवं संघ के पदाधिकारियों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर जिला सचिव के एल गजेन्द्र ने रक्तदान की महती आवश्यकता को बताया तथा वर्ष में 3-4 बार एक स्वस्थ व्यक्ति जिनका हीमोग्लोबिन 12.5 ग्राम तथा वजन 50 किलोग्राम हो वह रक्तदान कर सकता है।

जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक पैथोलॉजिस्ट डॉक्टर अजय कुमार साहू ने बताया हमारे शरीर में लगभग 5 से 6 लीटर रक्त होता है एक समय में मात्र 350 ml रक्त ही निकाला जाता है। रक्तदान करने से कोई भी शारीरिक कमजोरी नहीं आती बल्कि हमारा शरीर पुनः रक्त बना लेता है तथा रक्तदानियों के रक्तदान करने से किसी को जीवनदान का सुखद एहसास मिलता है।

Read More- बीडीसी या डीडीसी को मिल सकता है टिकट

रक्तदान शिविर में टेक्नीशियन उत्तम टंडन, दिलीप कुमार, अभिमन्यु करपाल ने सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष दयालु राम पीकेश्वर, सचिव के एल गजेन्द्र, डी ओ सी प्रेमलता चंद्राकर, वरिष्ठ कब मास्टर योगेश्वर कुमार गांगुली, डौंडी लोहारा सचिव भोलाराम साहू, बालोद सचिव रुपेन्द्र सिन्हा, झूमुख लाल चौरके, कैलाश नाथ साहू, पीलू राम साहू, छगन बंसोर, वामन कुमार आदि उपस्थित रहकर आयोजन को सफल बनाया।

Related Post