डौंडी (संचार टुडे)। नगर सहित ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों पर कृष्णजन्माष्टमी पर्व की धूम रही। गुरुवार को समस्त कृष्ण भक्तों द्वारा सुबह से ही श्रद्धापूर्वक उपवास रहकर रात 12 बजे तक कान्हा के अवतरण का इंतजार कर विधिवत पूजा अर्चना किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन लड्डू गोपाल को दूध, दही, मिश्री, घी, शहद आदि का पंचामृत से नहलाया तथा वस्त्र श्रृंगार कर आरती उतारी गई व पालकी झूला झुलाया गया।
वही जगह-जगह दही लूट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस बीच मटका फोड़, नारियल फेक सहित अन्य प्रतियोगिता चलता रहा। कृष्ण भक्त डीजे की धुन पर कृष्णा की सुमधुर भजनों पर जमकर थिरकते रहे।
डौंडी नगर के वार्ड क्रमांक 05 में 7 सितंबर को यादव समाज द्वारा 16 वा वर्ष कृष्ण प्रतिमा पूरे विधि विधान के साथ स्थापित किया गया वही 8 सितंबर को प्रतिमा विसर्जन हेतु नगर में यादव समाज परिधान के साथ शोभायात्रा निकाली गई। नन्हे मुन्हे बच्चों का राधा कृष्णा वेशभूषा आकर्षण का केंद्र रहा।
यादव समाज अध्यक्ष भावेश यादव, सचिव छन्नूलाल यादव,संरक्षक पूर्व पार्षद सहदेव यादव,महिला कंचन यादव, राजेश्वरी यादव, बिमला यादव एवं किशोर यादव,संतु यादव, जगदीश यादव, गुणेश यादव, दीपक यादव, भोलू यादव,खेमसिंह यादव,मुकेश यादव,दुर्गेश यादव,राकेश यादव आदि सामाजिक लोगो व आमाडारपारा वासी संपूर्ण भक्तिमय कार्यक्रम में शामिल रहे।