‘आप’ के प्रयास से क्षेत्र के किसानों की बड़ी समस्या हुई दूर: लक्ष्मण सोनवानी

बालोद (संचार टुडे)। विगत दिन आदिम जाति सेवा सहकारी समिति गुजरा में खाद उपलब्ध कराने अनुविभागीय अधिकारी डौंडी के नाम आम आदमी पार्टी द्वारा ज्ञापन सौंपा गया था। पिछले एक माह से आदिम जाति सेवा सहकारी समिति गुजरा में खाद उपलब्ध नही होने से किसानों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, किसानो को खाद की आवश्यकता हो रही थी, किंतु सोसायटी में खाद नही था।

जिम्मेदार अधिकारी समस्या पर ध्यान देने बजाय केवल गुमराह कर रहे थे,और क्षेत्र के किसान इससे अत्यधिक परेशान थे।

आम आदमी पार्टी ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण सोनवानी ने ज्ञापन सौंपते हुए मांग की थी समय रहते खाद उपलब्ध कराया जाए अन्यथा क्षेत्र के किसान भाइयों के लिए आम आदमी पार्टी जमीनी स्तर पर संघर्ष करने प्रयासरथ होगी,जिसकी संपूर्ण जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी।

चेतावनी मिलने के बाद जिम्मेदार अधिकारियों की नींद खुली और त्वरित रूप से कार्य प्रगति पर लाते हुए,खाद की गाड़ी को रवाना कर दिया गया, शाम तक खाद्य की गाड़ी पहुंच गई,अब क्षेत्र के किसानों को खाद उपलब्ध हो पाया है,जिससे क्षेत्र के किसान खुश है,और दूरभाष यंत्र के माध्यम से बहुत से किसानों ने आम आदमी पार्टी का धन्यवाद कहा,जिससे (लक्ष्मण सोनवानी) को बहुत खुशी मिली की क्षेत्र से जुड़ी समस्या पर एक सफल प्रयास किया और यही प्रयास आगे भी जारी रहेगा।

Related Post