राजधानी रायपुर में हुआ मटकी फोड़ कार्यक्रम, विजेता टीम को मिले 5.71 लाख रुपए

रायपुर(संचार टुडे)। राजधानी रायपुर में गुढ़ियारी के हनुमान मंदिर स्थित दही-हांडी मैदान में प्रदेश का सबसे बड़ा मटकी फोड़ का कार्यक्रम आज हुआ. यह आयोजन पिछले 13 सालों से लगातार हो रहा है।

इस बार झारखंड, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों के लगभग 26 टोलियाें ने हिस्सा लिया. विजेता टोली को प्रथम इनामी राशि 5 लाख 71 हजार रुपए दिया गया।

कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, विधायक विकास उपाध्याय, विधायक कुलदीप जुनेजा सहित बड़ी संख्या जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे, कार्यक्रम में लगभग 10 हजार से ज्यादा की भीड़ रही, मीडिया को जानकारी देते हुए कार्यक्रम के आयोजक बसंत अग्रवाल ने कहा कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर दही हांडी उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, झारखंड एवं उड़ीसा समेत कई राज्यों से भी गोविंदा टोलिया प्रतिभागी के रूप में प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंची. इस वर्ष भी विजेता टोली को पुरस्कार स्वरूप 5 लाख 51 हजार रुपए दिए गए।

Matki burst program took place in the capital Raipur, the winning team got Rs 5.71 lakh
Matki burst program took place in the capital Raipur, the winning team got Rs 5.71 lakh

आरु साहू ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से समां बांधा

उन्होंने बताया कि रायपुर दुर्ग, राजनांदगांव की 26 टोलियां समेत महिला टोलियों ने भी इस स्पर्धा में हिस्सा लिया, यह उत्सव प्रतियोगिता पूर्णता निशुल्क रही, भक्तों के मनोरंजन के लिए छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गायिका आरु साहू ने संस्कृत कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।

ओड़िशा के कलाकारों ने घंटा बाजा का प्रदर्शन भी किया साथ ही साथ ग्रीस युक्त खंबा एवं वृंदावन से आई कृष्णा जिला की मनमोहक झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।

Related Post