समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए मनीष कथरिया हुए सम्मानित, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत एवं जिला प्रशासन ने किया सम्मान
सक्ती(संचार टुडे)। जिला गठन की पहली वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत एवं जिला प्रशासन के द्वारा मारवाडी युवा मंच के अध्यक्ष मनीष कथूरिया को प्रशस्ति पत्र देकर समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया है। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई है। जिले के विभिन्न समाज सेवी संगठनों, व्यापारिक संगठनों तथा मित्र गणों एवं नागरिकों सहित परिवार जनों ने बधाई प्रेषित की है। मनीष कथुरिया ने मिले सम्मान पर कहा कि यह सभी के सहयोग से संभव हो पता है कि लगातार वे समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर पा रहे हैं। सभी के आशीर्वाद एवं सहयोग से भी निरंतर समाज सेवा के लिए प्रतिबद्ध रहने की बात कहते हैं।