नगर पंचायत खरोरा में विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने 363 लोगो को राजीव आश्रय पत्र (पट्टा) का वितरण किया
रायपुर/खरोरा(संचार टुडे)। धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के द्वारा आज नगर पंचायत खरोरा में राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत 363 अधिकार पत्र (पट्टा) वितरण किया।
इस कार्यक्रम के अवसर में विधायक योगेंद्र शर्मा ने कहा हमारी सरकार के द्वारा लगातार गांव गरीब मजदूर किसान को लाभान्वित करते हुए उनके हित में फैसला ले रही है और सरकार के द्वारा जनहितैषी कार्यों से आज यहां के हितग्राहियों में जो खुशी की लहर है वह यह दर्शाती है कि भरोसे की सरकार भरोसा बरकरार यह चरितार्थ होता दिख रहा है और आज नगर पंचायत खरोरा वासी हितग्राहियों के लिए यह दिन स्वर्णिम दिन के रूप में होगा और पट्टा मिलने से हितग्राहियों को उन्हें अन्य योजनाओ का भी लाभ मिलेगा।
आज इस कार्यक्रम में मुख्य रूप पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अरविंद देवांगन,नगर पंचायत उपाध्यक्ष पन्ना देवांगन, पूर्व प्रदेश महासचिव रविंदर बबलू, शशांक चंद्राकर, पार्षद सुरेंद्र गिलहरे, संत नवरंगे, पुनेद्र पाध्याय, राहुल मरकाम, एल्डर अंबिका बंछोर, कमल वर्मा, एसडीएम प्रकाश टंडन, तहसीलदार पवन कोसमा सहित भारी संख्या में नगर वासी और हितग्राही उपस्थित रहे।