परिवर्तन यात्रा में बीजेपी नेताओं के शराब पीने का वीडियो वायरल, कांग्रेस ने कहा – जारी है भाजपा की ‘पैग बांटन’ यात्रा
रायपुर(संचार टुडे)| चुनाव से पहले भाजपा ने दंतेवाड़ा से परिवर्तन यात्रा शुरू की है. इस यात्रा का मकसद सरकार तमाम मुद्दों को घेरना है. लेकिन इस यात्रा का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें ये देखा जा रहा है कि, भाजपा के कुछ लोग जिनके गले में भाजपा का गमझा और सिर में टोपी है और वे शराब की बॉटल खोलकर जाम झलका रहे हैं. अब इस मामले को लेकर कांग्रेस ने बीजीपे पर जमकर हमला बोला है. कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, जारी है भाजपा की “पैग बाटन” यात्रा|
Read More- प्रदेश में भारी बारिश-वज्रपात की चेतावनी, रेड अलर्ट जारी
बता दें कि, बीजेपी लगातार शराबबंदी की मांग करते आई है. इतना ही नहीं शराबबंदी को लेकर भाजपा के तमाम बड़े नेताओं ने कांग्रेस को घेरने के लिए कई बार धरना प्रदर्शन भी किया है. ऐसे में शराब पीने का वीडियो सामने आने के बाद सवाल खड़े होने लगे हैं कि, जो लोग शराबबंदी की बात करते हैं, वही सरेआम जाम झलका रहे हैं|
जारी है भाजपा की “पैग बाँटन” यात्रा….😂 pic.twitter.com/K40nBc5bs3
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) September 13, 2023