रायगढ़(संचार टुडे)। चक्रधरनगर थाना निवासी महिला के साथ बीते रात संतोष कांड़ा ने घर घुसकर महिला के सोने के दौरान उससे छेड़खानी की। पीड़िता की रिपोर्ट पर धारा 456, 354ख भादवि. के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया । तत्पश्चात थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव आहेर द्वारा महिला पुलिसकर्मियों की उपस्थिति में पीड़िता का बयान दर्ज कराये और वहीं दूसरी ओर थाने से स्टाफ को आरोपित की पतासाजी की रिपोर्ट के कुछ घंटों बाद ही पुलिस टीम आरोपित संतोष राजपूत उर्फ संतोष कांडा उर्फ भूपेन्द्र(20) पिता स्व. धनेश्वर सिंह राजपूत चक्रधरनगर को हिरासत में लेकर थाने लाई। जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । न्यायालय में आरोपित का जेल वारंट जारी किए जाने पर उसे जिला जेल रायगढ़ दाखिल किया गया है ।