CG WEATHER UPDATE: प्रदेश में अगले 24 घंटों के लिए यलो अलर्ट, आकाशीय बिजली गिरने की संभावना

CG Weather Update Today
CG Weather Update Today

रायपुर(संचार टुडे)। छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। इस बीच मौसम विभाग ने भारी बारिश औऱ बिजली गिरने की चेतावनी दी है। इस संबंध में राहत आयुक्त छत्तीसगढ़ शासन को भी सूचित कर दिया गया है। मौसम विज्ञानी रायपुर केन्द्र एचपी चंद्रा ने जानकारी दी है कि 24 सितंबर की सुबह 8:30 बजे तक एवं 24 सितंबर की सुबह 8:30 से 25 सितंबर तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अंतर्गत प्रदेश के बलरामपुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, रायगढ़, कोरबा, दंतेवाड़ा, कांकेर और बीजापुर जिलों में एक दो स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। इसी तरह 24 सितंबर सुबह 8:30 बजे से 25 सितंबर तक प्रदेश के गौरेला पेंड्रा मरवाही,बिलासपुर, मुंगेली, बेमेतरा, कबीरधाम और राजनांदगांव जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना है।

Related Post