राहुल गांधी को मुख्यमंत्री बघेल ने ट्रेन की बजाए सड़क के रास्ते बिलासपुर जाने का दिया सुझाव, ये वजह आयी सामने

रायपुर(संचार टुडे)। राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे पर ट्रेन से बिलासपुर जाने के फैसले पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सड़क या ट्रेन से भी बिलासपुर जा सकते हैं.

Read More- सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 863 पदों पर होगी भर्ती

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश में लगातार रद्द हो रही यात्री ट्रेनों के हवाले से कहा कि जिस तरीके से ट्रेन रद्द हो रही है, मैंने सजेस्ट किया है कि वह सड़क के जरिए बिलासपुर जाएं. आने के टाइम पर ट्रेन से आए, क्योंकि बिल्कुल रिस्क नहीं लिया जा सकता. क्या पता जिस ट्रेन में जाने वाले हैं, वह 4 घंटे लेट हो|

Rahul Gandhi's visit to Bilaspur
Rahul Gandhi’s visit to Bilaspur

बिलासपुर में चल रही राहुल गांधी की सभा की तैयारी.
बता दें कि राहुल गांधी 25 सितंबर को बिलासपुर के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान आयोजित कांग्रेस पार्टी के भरोसे के सम्मेलन के जरिए छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की योजनाओं और 5 वर्ष के काम-काज का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे. इस दौरान राहुल गांधी ग्रामीण आवास न्याय योजना की भी शुरुआत करेंगे.

Related Post