आरंग(संचार टुडे)| राजश्री सद्भावना समिति व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आरंग के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुआ मितानिन बहनों का सम्मान समारोह
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकास पुरुष डॉक्टर शिवकुमार डहरिया एवं उनकी धर्मपत्नी शकुन शिव डहरिया के द्वारा मितानिन बहनों का सम्मान किया गया पूरे कार्यक्रम में मितानिन बहनों का अपने भाई मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया के प्रति अपार स्नेह देखने को मिला, सभी मितानिन बहने माननीय मंत्री जी के हाथो सम्मानित होकर उनका आभार व्यक्त किए साथ ही मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने मितानिन बहनों का मानदेय बढ़ाकर उनका सम्मान बढ़ाया है और आने वाले समय में भी मितानिन दीदियों सहित पूरे छत्तीसगढ़ वासियों के लिए एक अच्छा कार्य करेगी !