डौंडी(संचार टुडे)| छत्तीसगढ़ का आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक आता जा रहा है, वैसे ही क्षेत्र में अवैध शराब भंडारण,वस्त्र,आभूषण एवं अन्य चुनावी सामाग्री वितरण किये जाने की जाने की संभावना चुनावी माहौल में बनी रहती है।
जिसे संज्ञान में रखकर डौंडी थाना पुलिस अलर्ट हो गई है और वाहनों का चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है। इसी कड़ी में दल्लीराजहरा-डौंडी से भानुप्रतापपुर जाने वाली नगर के मुख्य मार्ग मथाई चौक आगे डौंडी पुलिस द्वारा मार्ग में आने- जाने वाली समस्त वाहनों की बारीकी से चेकिंग किया जा रहा है
और पूर्ण संतुष्टि के बाद ही वाहनों को जाने दिया जा रहा है।