इंस्टाग्राम पर एक लड़की की पोस्ट को लेकर ऐसा हुआ विवाद की एक युवक को अपनी जान गवानी पड़ गई। युवक को तीन युवकों ने मिलकर ऐसा पीटा की उसकी मौत हो गई। पुलिस इस मामले में आरोपी तीनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है।
दरअसल, यह पूरा मामला जशपुर जिले के कोतवाली इलाके में बाधरकोना का है, जहां एक युवती अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरी पर एक तस्वीर लगाई और इस तस्वीर की वजह से विवाद का जन्म हुआ, एक युवक की जान चली जाती है।
Read More- पति, पत्नी और रहस्यमयी मौत, अनसुलझे सवालों की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
बता दें कि युवती ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरी पर जो तस्वीर लगाई थी वह मृतक निखिल गुप्ता के घर में मैगी खाते हुए उस युवती की तस्वीर थी, जिसे देखने के बाद युवती के पूर्व प्रेमी विकास भगत को गुस्सा आ गया और उसने फोन कर मृतक से विवाद शुरू कर दिया। विवाद इतना बढ़ गया की मृतक निखिल गुप्ता और युवती के पूर्व प्रेमी विकास भगत के बीच मारपीट हो गई, जिसके बाद युवती के पूर्व प्रेमी विकास भगत ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर मृतक निखिल गुप्ता की बेदम पिटाई कर दी।
निखिल के सिर में गंभीर चोट आ गई, घायल अवस्था मे युवक को रांची के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। जहां पुलिस ने मारपीट के तीनों आरोपियों विकास भगत, अर्जुन और मलय के खिलाफ हत्या के मामले में अपराध कायम कर लिया है। फिलहाल तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं जिन्हें पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर लेने की बात कह रही है।