बेटा बना हैवान… इस छोटी सी बात पर ईंट से कूटकर पिता को उतारा मौत के घाट
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां बेटे ने अपने ही पिता की बेदर्दी से हत्या कर दी। यह पूरी घटना जांजगीर-चांपा जिले के शांतिनगर की है, जहां बेरहम बेटे ने अपने पिता पर ईंट से हमला कर दिया। हमले में पिता गंभीर रुप से घायल हो गया, जिन्हें इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया। वहीं, इलाज के दौरान पिता की मौत हो गई।
Read More- इंस्टाग्राम पर लड़की का एक पोस्ट और गई युवक की जान, जानें पूरा मामला
फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग पिता अपने बेटे शंकर सारथी को किसी कारण से घर से निकाल रहा था और बेटे से गाली-गलौज कर रहा था। इससे गुस्से में आकर बेटे ने पास में रखी ईंट से अपने पिता पर हमला कर दिया। घटना में पिता दयाराम सारथी के सिर में गंभीर चोट आई है और उसे इलाज के लिए बिलासपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।