डौंडी(संचार टुडे)। उड़ीशा की राजधानी भुवनेश्वर मे आल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा आयोजित नेशनल चैंपियन शिप फुटबॉल मैच प्रतियोगिता खेलकर अपने गृह नगर लौटी जूनियर गर्ल्स फुटबॉल खिलाड़ियों का डौंडी नगर आगमन होते ही खेल प्रेमियों, नगरवासियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा खिलाड़ियों का गुलाल तिलक, फूल मालाओं, धमाल बाजे गाजे व आतिशबाजी के साथ नगर में जगह जगह अद्भुत स्वागत किया गया।
स्वागत सत्कार से अभिभूत इन जूनियर खिलाड़ियों ने सभी नगरवासियों का आभार व्यक्त किया व एक दूजे को मिठाईयां खिलाकर खुशियां मनाई गई। नेशनल मैच में छत्तीसगढ़ टीम से खेलने का सौभाग्य प्राप्ति हेतु बालिकाओं ने इसका पूरा श्रेय अपने कोच कोच संतु यादव को दिया है जिन्होंने बच्चों को इस मुकाम तक पहुंचाने में निःस्वार्थ, निःशुल्क कोचिंग सेवा वर्षो से देते आ रहे है।
Read More- इंस्टाग्राम पर लड़की का एक पोस्ट और गई युवक की जान, जानें पूरा मामला
बता दें कि डौंडी नगर के होनहार 6 फुटबाल खिलाड़ी कुमारी दामिनी, शालिनी, मोक्षा, जिया, दृष्टि, भूमिका का चयन उड़ीशा की राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित अंडर 17 जूनियर गर्ल्स ओपन “नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता” के लिए छत्तीसगढ़ राज्य की टीम से हुआ था।
छत्तीसगढ़ टीम में स्थान पाकर नेशनल मैच खेलना किसी भी खिलाड़ी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। जो इन खिलाड़ियों की खेल के प्रति समर्पण भावना, कड़ा परिश्रम और निरंतर संघर्ष का ही परिणाम है। बालोद जिला के आदिवासी विकासखंड मुख्यालय डौंडी की जूनियर बेटियों ने भरपूर मेहनत कर छत्तीसगढ़ राज्य टीम में अपनी जगह सुनिश्चित कराई।
Read More- 1 अक्टूबर से होने जा रहे ये 5 बड़े बदलाव
जहां भुवनेश्वर में आयोजित नेशनल फुटबॉल मैच में भारत देश से आठ राज्यों की टीम प्रतियोगिता में हिस्सा लिए जिन्हें ग्रुप में बांटा गया और मैच में सबसे अधिक अंक अर्जित करने वाली टीम क्वालीफाई मैच सेलेक्ट होंगी। जिसमें छत्तीसगढ़ की जूनियर फुटबॉल टीम 2 मैच जीत व 1 हार के साथ अपने ग्रुप में दूसरे पायदान पर रही।
इस उपलब्धि पर खिलाड़ियों के पालकगण व जनप्रतिनिधि कोमेश कोर्राम, कैलाश राज, बलिराम धनकर, सुरेश बाघमार, रवि देशमुख,शोएब रजा खान,अश्वनी जायसवाल, कैलाश राजपूत,आनंद जैन, पल्टन भुआर्य, अजय बाघमार, कोमलेन्द्र चंद्राकर, शुभम गावड़े सहित अनेक नगरवासियों द्वारा खिलाड़ियों का भव्य स्वागत कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।
देखें वीडियो