PSC भर्ती विवाद पर बृजमोहन अग्रवाल ने भूपेश सरकार पर साधा निशाना, कहा- ‘करियर किलर सरकार’ करार देते हुए सीबीआई जांच की दी चुनौती

रायपुर(संचार टुडे)। भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने पीएससी, वन सेवा भर्ती परीक्षा और शिक्षक भर्ती में भ्रष्टाचार की बात कहते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार को राज्य के युवाओं के लिहाज से ‘करियर किलर सरकार’ करार दिया. उन्होंने बीते पांच सालों के दौरान हर वर्ग के साथ धोखा करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस सरकार को इन तमाम प्रकरणों की जांच सीबीआई से कराने की चुनौती दी.

वरिष्ठ विधायक अग्रवाल ने बयान जारी कर कहा कि युवा छत्तीसगढ़ और देश का भविष्य हैं. इन युवाओं के कैरियर में 5 साल बहुत होता है, उसे बर्बाद करना देश के साथ गद्दारी है, और अक्षम्य अपराध भी. लेकिन कुटिल और कुशासन की प्रतीक कांग्रेस की छत्तीसगढ सरकार ने ऐसा किया है. इसने संविधान की मर्यादाओं को तार-तार कर पांच साल में पीएससी, व्यापम, पुलिस, शिक्षक भर्ती, फॉरेस्ट में भर्ती और यहां तक की चपरासी की भर्ती में भी घोटाला किया है.

Read More- अब हाथी आने पर कॉल और SMS से लोगों को मिलेगी सूचना

भाजपा नेता ने राज्य सेवा परीक्षा 2021 और राज्य सेवा परीक्षा 2022 में हुए घोटाले को स्वतंत्र भारत का सबसे शर्मनाक और सबसे बड़ा घोटाला निरुपित किया. उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 से लेकर 2023 तक हर परीक्षा में राज्य सरकार ने मंडी लगाकर भर्तियां की है, पदों को बेचा है. यह छत्तीसगढ़ के युवाओं के साथ भद्दा, क्रूर और गंदा मजाक है.

Related Post