जन औषधि मेडिकल स्टोर्स में एक्सपायरी दवाई बेचा, पीकर बच्ची की हालत बिगड़ी, ग्रामीणों ने की लाइसेंस निरस्त करने की मांग

डौंडी(संचार टुडे)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में संचालित इंडियन रेड क्रास सोसायटी शाखा डौंडी द्वारा अनुमोदित जन औषधि मेडिकल स्टोर्स में 4 साल की छोटी सी बच्ची के लिए एक्सपायरी डेट की दवाई बेच दी गई है। उक्त सिरप दवाई को पीते ही बच्ची की हालत पहले से और ज्यादा बिगड़ गई। जिसका उपचार बच्ची के पालक द्वारा अन्य स्थल पर कराया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड क्रमांक 6 निवासी मुकेश कौशल की 4 वर्षीय पुत्री काव्या कौशल केजी टू में पढ़ रही है। जिसे सर्दी और बुखार के कारण उनके परिजन द्वारा डौंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 30 सितंबर को उपचार के लिए ले जाया गया, जहां डॉक्टर नीतू यदु द्वारा पर्ची में दवाई लिखकर दी गई।

स्वास्थ्य केंद्र प्रांगण में संचालित जन औषधि मेडिकल स्टोर से डॉक्टर द्वारा लिखे गए सिरप C- Zen plus को पालक द्वारा खरीदी की गई और घर ले जाकर रात्रि में बच्ची को पिलाई गई। जिसे पीते ही बच्ची रात भर उल्टी करने लगी व बुखार तेज हो गया तथा पूर्व के अपेक्षा स्वास्थ्य और बिगड़ गयी जिससे पालकगण रात भर बेचैन रहे व बच्ची के समीप रहकर रतजगा किया। जिसके बाद बच्ची का उपचार पालक द्वारा अन्य स्थल में ले जाकर किया जा रहा है।

पालक के ध्यान में यह आया कि दवाई पिलाने के बाद बच्ची का स्वास्थ्य अधिक क्यों बिगड़ी। तब उसने सिरप की ओर ध्यान दिया तो वह एक्सपायरी डेट की निकली। युवक तत्काल मीडिया के पास आकर वस्तुस्थिति की जानकारी दी तथा जन औषधि के आर्नर प्रेम साहू जो कि नगर के बाजार चौक के पास एक और प्राइवेट प्रेम मेडिकल खोलकर रखा गया है वहां जाकर प्रेम साहू से इस संबंध में बातचीत की गई तो उन्होंने दवाई बदल देने की बात कही और इसे बड़ा ईसु नही होना बताया व इसकी शिकायत कही भी करने पर निपट लेने की बात कहीं।

जिसे सुनकर पालक वापस लौट गया और इस विषय में डौंडी बीएमओ विजय ठाकुर, थाना डौंडी ,बालोद सीएमएचओ व जिला कलेक्टर को आवेदन देकर ठोस कार्यवाही की मांग किये जाने की बात कही गई है। पालक मुकेश ने यह भी कहा कि जन औषधि में यह पहला मामला नही है उन्होंने सुना है कि इससे पूर्व में मॉडल स्कूल के छात्र, सूरज छात्रावास व अन्य कई पीड़ित मरीजों को इस प्रकार की एक्सपायरी डेट की दवाई बेची जा चुकी है।

एक मामले में यह जन औषधि एक माह तक बंद भी रहा है। इसके बाद भी जन औषधि में कोई सुधार तो दूर संचालक द्वारा डंके के चोट में एक्सपायरी दवाई बेची जाती है। खबर है कि जन औषधि में नियमतः लाइसेंसी फार्मेंसी को बैठना होता है व दवाई चेक करके देना है, मगर जन औषधि के संचालक जन औषधि में अनभिज्ञ लड़कियों को बिठाकर प्रशासकीय नियमों की धज्जियां उड़ाया जा रहा है।

वही स्वयं गांधी चौक बाजार में अपने प्रायवेट मेडिकल स्टोर्स पर आराम से बैठकर दो मेडिकल संचालित कर दोहरा लाभ अर्जित कर रहा है जिसकी गंभीरता से जांच किये जाने पर अनेक त्रुटियां की पोल खुलकर सामने आएगी। गौरतलब है कि डौंडी जन औषधि में बार बार एक्सपायरी दवाई दिए जाने का मामला प्रकाश में आ रहा है इस ओर जिले के ड्रग इंस्पेक्टर की मेडिकलो में सतत निरीक्षण चेकिंग की भूमिका पर भी प्रश्न चिन्ह लगाया जा रहा है।

जनऔषधि केंद्र की एक्सपायर दवाई पीने से पीड़ित हुई बच्ची काव्या कौशल
जनऔषधि केंद्र की एक्सपायर दवाई पीने से पीड़ित हुई बच्ची काव्या कौशल

इस ओर पीड़ित बच्ची के पिता मुकेश कौशल व नगर के अनेक रहवासियों ने समवेत स्वर में कहा है कि जन औषधि के संचालक प्रेम साहू का मेडिकल लाइसेंस निरस्त कर किसी ऐसे व्यक्ति को जन औषधि संचालित करने दिया जाए जो स्वयं के लाइसेंस पर जन औषधि में ही बैठकर सेवा दे सके।

डौंडी बीएमओ विजय ठाकुर ने कहा- आज गांधी जयंती की छुट्टी के कारण मैं बाहर आ गया हूं, मामले को देखकर जांच व कार्यवाही करता हूँ।

पीयूष सोनी (मंत्री प्रतिनिधि) ने कहा- आपके द्वारा मामला संज्ञान में आया है यह किसी के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ का मामला है। इसकी सूक्ष्म जांचकर करवाकर कड़ी कार्यवाही कराई जाएगी

Related Post