डौंडी(संचार टुडे)। छत्तीसगढ़ राज्य की राजनीति में नया अध्याय जोड़ने व सर्व आदिवासियों के संवैधानिक अधिकार की लड़ाई लड़ने नवगठित हमर राज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता कमल नारायण ध्रुव छत्तीसगढ़ का दौराकर योग्य प्रत्याशी की तलाश युद्धस्तर पर कर रहे है।
इसी कड़ी में उनका दौरा कार्यक्रम डौंडीलोहारा विधानसभा के आदिवासी ब्लाक मुख्यालय डौंडी में हुआ। जहां उन्होंने चुनाव संबंधी चर्चा मीडिया से साझा करते कहा कि गत एक अक्टूबर को हमर राज पार्टी छत्तीसगढ़ में लांच हुआ है। जिसके बाद पूरे प्रदेश में प्रत्याशी उतारने समाज प्रमुखों व हर वर्गों से चर्चा कर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जा रहा है।
सर्वे के मुताबिक 55 सीटों में जहां एसटी एससी व अपर कास्ट हेतु सीट आरक्षित रखा गया है वहां आवेदन आ रहा है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमर राज पार्टी सर्व आदिवासी समाज के कल्याण हेतु काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हमने 2012 में 32% आरक्षण के लिए संघर्ष कर लाठी खाये तब जाकर आरक्षण लागू हुआ है। अब कांग्रेस सरकार आने पर 23 सूत्रीय मांग पत्र दिए गए।
इस मांग में कांग्रेस सरकार के मंत्री,विधायक व पीसीसी चीफ रहे मोहन मरकाम का भी हस्ताक्षर है। उक्त 23 मांगो में एक भी मांग आज तक पूर्ण नही हुई। इस दिशा में भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टी राजनीतिक रोटियां सेक रहे है। बस्तर व सरगुजा क्षेत्र में आदिवासी समाज से इतना सीट देने के बाद भी ताड़मेटला, साकेगुड़ा, एट्समेटा जैसी घटनाएं हुई।
वही सलवा जुडूम में 600 गांव उजड़ गए जिसे आज तक बसाया नही गया है। करीब तीन लाख लोग बस्तर छोड़कर बाहर राज्य आंध्रा, उड़ीशा, महाराष्ट्र पलायन हो गए उन्हें वापस लाने कोई कमेटी भी नही बनाया गया है। तथा निर्दोष आदिवासी जन को नक्सल गतिविधियों में संलिप्त बताकर जेलों में बंद कर देते है जिसका सुनवाई भी नही होता। कहने में शर्मिंदगी महसूस होता है कि इस सरकार में 32 आदिवासी विधायक है जो आदिवासी समस्याओं पर ना बोलते है ना सुनते है और जो पहले बोलते भी थे वे अब गूंगे बहरे हो गए है।
आज देश मे 131 सांसद एससी एसटी से है व ओबीसी मिलाकर 250 के आसपास सांसद है, वही 10044 विधायक है इसके बावजूद भारतीय संविधान लागू ना होना दुर्भाग्य जनक बात है। इसीलिए आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ के अलावा राजस्थान,गुजरात,मध्यप्रदेश में भी स्थानीय स्तर पर हमर राज पार्टी गठन कर संवैधानिक मुद्दों राजनीतिक अधिकार के लिए सामने आ रहे है, और चुनाव लड़ेंगे।
क्योंकि सामाजिक रूप से जो काम वे लोग नही कर सके अब उसे हमारे समाज के लोग राजनीतिक दल बनाकर करेंगे। इसका जनता से अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है। हमे पूर्ण विश्वास है कि छत्तीसगढ़ में हमर राज पार्टी से बदलाव आएगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता भगवान सिंह रावटे के साथ पार्टी के महेश रावटे, ट्रैसुरे, रोहित माहला, सुनहेर कोशमा, मुकेश पोसार्य, आत्मा कौडों, गंगाराम दर्रो साथ थे।