माता रानी की आशीर्वाद व आप सबके स्नेह से क्षेत्र का प्रतिनिधत्व कर रही हूं: अनिला भेड़िया 

डौंडी(संचार टुडे)। जगत जननी माता शीतला गांव और हम सबकी रक्षा करती है, मंदिर समिति मां दरबार की सेवा व श्रद्धालु सच्चे मन से आराधना करते है जिससे मां की कृपा हम सब पर बनी हुई है। शीतला माता के आशीर्वाद और आप सबकी स्नेह से मुझे क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही हूं, हर मुकाम मां के आशीर्वाद बिना संभव नही ।

उक्त बातें डौंडी नगर के शीतला मंदिर में नवरात्रि पूर्व शुभ मुहूर्त में नवनिर्मित ज्योति कलश भवन का लोकार्पण करते हुए मंत्री अनिला भेड़िया ने कही। उन्होंने आगे कहा कि मां के मर्जी के बिना एक पत्ता भी नही हिलता मां ही हम सबकी रक्षक है। मंदिर समिति द्वारा शीतला मंदिर के जीर्णोद्धार किये जाने की मांग पर कहा कि मां की आशीर्वाद से यह कार्य भी पूर्ण होगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह आप सबका स्नेह मुझे मिलता आ रहा है यही स्नेह आगामी चुनाव में दीजियेगा।

उन्होंने भाजपा और कांग्रेस शासनकाल में अंतर बताते हुए कहा कि भाजपा छत्तीसगढ़ में 15 साल तक सत्ता में रही लेकिन किसानों का कर्जा माफी कभी नही किया। जबकि केंद्र में प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह और जब छत्तीसगढ़ राज्य मध्यप्रदेश में सम्म्लित रही तब अर्जुन सिंह सरकार के बाद अब प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार बनते ही किसानों की कर्जा माफी किया गया है।

डौंडीलोहारा विधानसभा व डौंडी ब्लॉक में 12 वी क्लाश तक गरीब बच्चों के लिए निःशुल्क इंग्लिश मीडियम आत्मानंद विद्यालय खोला गया जो भूपेश भैया के क्षेत्र से अधिक इंग्लिश मीडियम स्कूल है। कांग्रेस की सरकार बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और गांवो की विकास के साथ किसान हित व सभी वर्गों के उत्थान हेतु कार्य कर रही है। एक बार फिर से हम सबको मिलकर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाना है।

मंत्री अनिला भेड़िया आज डौंडी ब्लाक में धुंआधार दौरे पर रही। इस दौरान उन्होंने ग्रामपंचायत बेलोदा में सामुदायिक भवन भूमिपूजन, ग्रामपंचायत मंगलतराई में मैदान समतलीकरण भूमिपूजन और विकासखण्ड स्तरीय पशुमेला कार्यक्रम, ग्रामपंचायत चिहरो में सामुदायिक भवन, दो स्थल पर देवगुड़ी,यात्री प्रतीक्षालय व साल्हे सीसी रोड मार्ग का भूमिपूजन किया तथा ग्राम झुरहाटोला में ग्रामीणों से जनसंपर्क किया।

जिसके बाद मंत्री का काफिला डौंडी शीतला मंदिर पहुँची। जहाँ नए ज्योति कलश भवन का लोकार्पण किया। वही नगर के बस स्टैंड आगे मुख्य मार्ग में महिला झेरिया धोबी समाज भवन और सेन समाज भवन का भूमिपूजन किया। प्रत्येक भूमिपूजन कार्यक्रम में मंत्री भेड़िया का सामाजिक बंधुओ द्वारा अद्भुत स्वागत सत्कार कर आभार व्यक्त किया गया।

उपरोक्त कार्यक्रम में मंत्री भेड़िया संग उनके प्रतिनिधि पीयूष सोनी, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कोमेश कोर्राम,जनपद उपाध्यक्ष पुनीत सेन, कैलाश राजपूत, रवि देशमुख, पलटन भुआर्य, अश्वनी जायसवाल,रवि देशमुख, गिरीश सोनी, कोमलेन्द्र चंद्राकर, सुनील राठौर, सुरेश बाघमार सहित वरिष्ठ कांग्रेसी व युवा कांग्रेसी साथ थे।

Related Post