बालोद(संचार टुडे)। चुनाव निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के चुनावी प्रक्रिया की तारीख घोषित कर दिया गया है। घोषित तिथि के अनुसार छत्तीसगढ़ चुनाव के पहले चरण में 20 सीटों पर वोटिंग होगी जिसमें बस्तर विधानसभा के सभी 12 एवं राजनांदगांव के विस के 8 सीटों पर मतदान कराया जाएगा, वही शेष 70 सीटों पर मतदान दूसरे चरण में होगा। पहले चरण की चुनावी प्रक्रिया में 20 सीटों पर नामांकन 13 अक्टूबर से शुरू होकर 20 अक्टूबर को नामांकन की आखिरी तारीख रहेगी। नामांकन पत्रों की जांच 21 अक्टूबर व नाम वापसी की तिथि 23 अक्टूबर रहेगी। दूसरे चरण के 70 सीटों पर चुनावी प्रक्रिया में नामांकन 21अक्टूबर से लेकर 30 अक्टूबर तक लिया जाएगा,नामांकन पत्रों की जांच 31अक्टूबर व नाम वापसी 2 नवंबर तक ली जाएगी और मतदान 17 नवंबर को किया जायेगा।
दोनों चरणों का मतदान परिणाम 3 दिसंबर 2023 को आयेगा। चुनाव निर्वाचन आयोग द्वारा चुनावी तारीख घोषित करने पश्चात 9 अक्टूबर से बालोद जिला में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। वही समस्त राजनीतिक दलों में प्रत्यासी चयन को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। इस बीच भाजपा द्वारा प्रदेश में 64 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दिया गया है। अब सबकी निगाहें कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों पर टिक गई है।