रायपुर(संचार टुडे)| छत्तीसगढ़ में इन दिनों तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. दरअसल प्रदेश से मॉनसून की विदाई होते ही अब बारिश भी थम गई है, और लगातार तापमान में वृद्धि के चलते गर्मी होती जा रही है. बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा. प्रदेश में अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री सेल्सियस ARG तिल्दा में दर्ज किया गया.
Read More- मुख्यमंत्री बघेल का बड़ा बयान….
छत्तीसगढ़ का शुष्क रहेगा मौसम
मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा के अनुसार, आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ का मौसम शुष्क रहेगा, और अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं है. राजधानी में सुबह 8 बजे से ही धूप निकली है. वहीं दोपहर की तेज धूप के चलते बीते कुछ दिनों से उमस में बढ़ोतरी होने लगी है. हालांकि, रात के तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं हुआ. मौसम विभाग का कहना है कि अगले सप्ताह 16 अक्टूबर तक प्रदेश में मौसम का रुख ऐसा ही रहेगा और उसके बाद मौसम के मिजाज में थोड़ा बदलाव आएगा.
Read More- बैलून फुलाने के दौरान हुआ बड़ा हादसा, कई स्कूली बच्चे घायल
अगले तीन दिन बाद मौसम में बदलाव
मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने आगे बताया कि, आज छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हल्के बादल छाए रहेंगे, लेकिन न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा. अगले तीन दिन बाद बदलाव की संभावना है. रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा संभाग से मानसून की विदाई हो चुकी है लेकिन बस्तर संभाग में नमी की मात्रा बनी हुई है, लेकिन आने वाले एक दो दिनों में पूरे छत्तीसगढ़ से मौसम की विदाई हो सकती है.