औद्योगिक क्षेत्र में चोरों ने मंदिर की दानपेटी में मारी सेंध, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में भी ताला तोड़कर की चोरी

परमानंद वर्मा की खबर…

धरसीवां(संचार टुडे)। औद्योगिक क्षेत्र में त्योहारी सीजन नजदीक आते ही अब चोरों ने मंदिर समेत दो दुकानों पर ताला तोड़कर चोरी किया है आपको बता दें कि औद्योगिक क्षेत्र ग्राम सांकरा में नेशनल हाईवे सर्विस रोड स्थित महामाया मंदिर में दान पेटी में चोरी कर फरार हो गए कुछ दुर स्थित दुकान पर नारियल रखें गोडाउन में ताला तोड़कर चोरी करने के फ़िराक में घुसकर तकरीबन दुकान मालिक के अनुसार चार बोरी नारियल गायब है।

जहां आसपास नारियल पड़े हुए थे जिसे आसपास सुबह लोगों ने देखा कि दुकान पर ताला टुटा हुआ है वहीं दो दुकान छोड़ कर पान ठेला पर भी ताला तोड़कर चोरी की कोशिश की गई जिसकी सुचना स्थानीय पुलिस चौकी पर दे दी गई है, क्षेत्र में लगातार चोरी से व्यापारी संघ ने नराजगी जाहिर है, कि क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी पर शासन प्रशासन अंकुश लगाने में नकामयाब रहा है।

Related Post