भूतिया हार्न से रातों की नींद हराम, नहीं लग पा रही लगाम, औद्योगिक क्षेत्र के लोग हलाकान

परमानंद वर्मा की खबर….

धरसीवां(संचार टुडे)। औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा सांकरा में साप्ताहिक बाजार से लेकर रोड पर रात्रिकालीन इन दिनों नशेड़ियों गंजेड़ियो बाइक राइडर्स के चलते व्यापारी राहगीर आम आदमी परेशान हैं, कारण यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों भुतिया हार्न से लोगों को भयभीत कर रात्रि कालीन आने जाने वाले को मोहल्लेवासियों को परेशान किया जा रहा है जिस पर किसी भी प्रकार कारावाही नहीं होने पर मनचलों का हौसला बुलंद हो गया है और सरेराह जनता को परेशान किया जा रहा है।

Related Post