युवक ने नशे में अपने ही दोस्त के साथ पहले किया ये खतरनाक कांड, और फिर… अब पहुंचा सलाखों के पीछे….

The young man did this dangerous crime with his own friend while drunk.
The young man did this dangerous crime with his own friend while drunk.

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में शराब के नशे में दो युवकों के बीच विवाद हुआ, विवाद के दौरान एक युवक ने पत्थर से वार कर दूसरे युवक को मौत के घाट उतार दिया। रात के अंधेरे में लाश को किनारे झाड़ी में छुपा कर आरोपी युवक अपने घर चला गया। लेकिन पुलिस की नजरों से वह नहीं बच पाया और पुलिस की हाथ उसके गिरेबान तक पहुंच गई। आरोपी युवक अब जेल के सलाखों के पीछे पहुंच गया।

दोनों के बीच हुआ था विवाद

यह पूरा मामला दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के ग्राम कुसुमकसा का स्थित मदिरा दुकान जाने के मार्ग का है जहं 11 अक्टूबर की रात ग्राम बोरिद निवासी पवन कुमार धाकड़े और ग्राम कुसुमकसा निवासी हर्ष शर्मा दोनों ही शराब के नशे में थे और उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के दौरान हर्ष शर्मा ने पवन कुमार के सिर पर पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी हर्ष ने लाश को घसीटकर झाड़ी में छुपा दिया और फिर वह अपने गंव कुसुमकसा स्थित घर आ गया। अगले दिन सुबह लोगों ने लाश को देखा पुलिस को सूचना दी गई।

Read More- इस दवा की एक गोली खाने से अंधा हो गया शख्स

मामले की सूचना मिलते ही दल्ली राजहरा थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच कार्रवाई में जुट गई। आरोपी की पतासाजी के लिए पुलिस द्वारा फोरेंसिक टीम व डॉग स्वायड की मदद ली गई और आरोपी हर्ष शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया वहीं घटना के बाद मृतक की मोटरसाइकल को आरोपी युवक अपने घर ले आया था जिसे पुलिस ने उसके घर से बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी युवक को न्यायालय की शरण में भेज दिया है।

Related Post