मध्यान्ह भोजन खाने के बाद 12 से अधिक बच्चों की बिगड़ी तबीयत, मचा हड़कंप

Health of more than 12 children deteriorated after eating midday meal
Health of more than 12 children deteriorated after eating midday meal

बलौदाबाजार(संचार टुडे)| भाटापारा के ग्राम लेवई में मध्यान्ह भोजन खाने के तुरंत बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. 12 से अधिक बच्चों को सिविल हास्पिटल भाटापारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिड डे मिल खाने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ने से गांव में हड़कंप मच गया है.

ग्राम लेवई के शासकीय मिडिल स्कूल में मध्यान्ह भोजन करने के बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ गई. बच्चों की तबीयत खराब होने की वजह फूड पॉइजनिंग होने की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है फिलहाल सभी बच्चों की स्थिति सामान्य है. बच्चों की तबीयत खराब होने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

इस मामले में एसडीएम नरेंद्र बंजारा ने बताया कि मध्यान्ह भोजन के बाद बच्चों की तबियत बिगड़ी है. 4 बच्चों को उल्टी की शिकायत मिली थी. एहतियात के तौर पर सभी बच्चों को हमने हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया है जहां इन बच्चों की जांच की जा रही है. इस मामले में आगे जानकी जाएगी. वहीं जिला शिक्षा अधिकारी बीएल देवांगनग्राम लेवई रवाना हो गए है. उन्होंने बताया कि सभी बच्चों की स्थिति सामान्य है.

Related Post