CG Election BSP Candidate List: बहुजन समाज पार्टी ने जारी की प्रत्याशियों की तीसरी सूची, बिलासपुर, आरंग समेत 4 सीटों पर नाम फाइनल

रायपुर(संचार टुडे)| बहुजन समाज पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए अपनी तीसरे लिस्ट जारी का कर दी है। पार्टी नेतृत्व ने इस सूची में चार नामों को फाइनल किया है जिसमे एक सामान्य जबकि तीन अजा के आरक्षित सीटें है।

जिन नामों को बसपा की तरफ से हरी झंडी मिली है उनमे बिलासपुर से श्रद्धा सैमसन, मुंगेली से समारू भास्कर, आरंग से एड. संतोष मार्कण्डेय और अहिवारा से इन्दर पूर्णिमा लहरे का नाम शुमार है। देखें पूरी सूची..

Related Post