मुख्यमंत्री बघेल की उपस्थिति मे 19 को चंदन कश्यप भरेंगे नामांकन
नारायणपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार चंदन कश्यप, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज की उपस्थिति में 19 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नारायणपुर शहर मे रोड शो और हाई स्कूल मैदान मे आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए जिला कांग्रेस कमेटी तैयारी मे जुट गया है। कार्यक्रम मे प्रदेश कांग्रेस कमेटी जिला कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं विधानसभा के कांग्रेसी उपस्थित रहेंगे।