CG Election SP Candidate List: समाजवादी पार्टी ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, रायपुर, दुर्ग समेत इन सीटों पर नाम फाइनल

CG Election SP Candidate List: समाजवादी पार्टी ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, रायपुर, दुर्ग समेत इन सीटों पर नाम फाइनल

रायपुर(संचार टुडे) |  समाजवादी पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी का कर दी है। पार्टी नेतृत्व ने इस सूची में चार नामों को फाइनल किया है ।

जिन नामों को सपा की तरफ से हरी झंडी मिली है उनमे रायपुर पश्चिम से नवीन गुप्ता, रायपुर ग्रामीण से बृजेश चौरसिया, दुर्ग से सूबेदार सिंह, धरसीवां से माइकल पी रिबेलो जैसे नाम प्रमुख है ।

देखें पूरी सूची..

Related Post