कांग्रेस नेता का BJP पर हमला, कहा- अमित शाह के आने पर ही प्रदेश में नक्सल घटनाएं क्यों होती है?

रायपुर(संचार टुडे)| भाजपा नेता की हत्या मामले में अब सियासी पारा गरमाने लगा है. भाजपा और कांग्रेस के नेता एक-दूसरे पर आरोप मढ़ रहे हैं. कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया के आरोपों पर निशाना साधते हुए सवाल खड़े किए हैं. सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, गौरव भाटिया ने भाजपा के झूठ बोलने की परंपरा को आगे बढ़ाया है. टारगेट किलिंग की बात भाजपा कर रही है. भाजपा नेता की हत्या के पीछे कोई तो षड्यंत्र है. इस हत्या में भाजपा की संलिप्तता है.

आगे सुशील आनंद ने कहा, भाजपा के सभी नेता हत्या पर अपने बयान देते हैं, कांग्रेस इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करती है. अमित शाह के आने पर ही ईडी जांच क्यों करती है. अमित शाह के आने पर ही प्रदेश में नक्सल घटनाएं क्यों होती है?

आगे सुशील आनंद ने यह भी कहा कि, गौरव भाटिया ने प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. अडानी आज भाजपा की फंडिंग का काम कर रहे हैं. महादेव एप को मोदी और योगी सरकार का श्रेय मिला हुआ है. भाजपा के एक नेता की तस्वीर भी महादेव एप के साथ वायरल हुए हैं, ये रिश्ता क्या कहलाता है कांग्रेस पूछती है.

वहीं वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र शर्मा ने भी कहा, टारगेट किलिंग की बात भाजपा कर रही है. टारगेट किलिंग तो झीरम में हुई. भाजपा अपने नेता के हत्या का राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास कर रही है.

Related Post