पुलिस स्मृति दिवस : देश की आंतरिक सुरक्षा में कर्तव्य के दौरान शहीद हुए समस्त पुलिस जवानों को बालोद पुलिस द्वारा नमन कर दी श्रद्धांजलि
बालोद(संचार टुडे)। 21 अक्टूबर को “पुलिस स्मृति दिवस” के अवसर पर शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने पुलिस अधीक्षक डॉ जितेंद्र कुमार यादव के निर्देशन में बालोद जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियाें द्वारा शहीद जवानों के शिक्षा प्राप्त संस्थान स्कूल कॉलेज तथा सभी शहीदों के स्मारक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षक एवं छात्रों समेत वीर रणबांकुरों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई व शहीदाें के परिवारजनों से मिलकर उनका हालचाल पूछा गया।