तीन मंदिरों में ताला तोड़कर दान पेटी से नगदी रकम की चोरी, एक आरोपी पुलिस गिरफ्त में आया चोरी की रकम भी बरामद

तीन मंदिरों में ताला तोड़कर दान पेटी से नगदी रकम की चोरी, एक आरोपी पुलिस गिरफ्त में आया चोरी की रकम भी बरामद

डौंडी(संचार टुडे)| नगर के जिमिदारीन मंदिर,शीतला मंदिर,बजरंगबली मंदिर में बीती रात चोरों ने धावा बोलकर तीनों मंदिरो के मेन गेट का ताला तोड़ दिए और मंदिर में रखे दान पेटी का भी ताला तोड़कर नगदी रकम की चोरी कर ली गई। इसका खुलासा तब हुआ जब मंदिर समिति का एक सदस्य देवेंद्र कोसमा अलसुबह मंदिर का पट खोलने मंदिर पहुँचा तो मंदिर दरवाजा का ताला टूटा हुआ था। वही मंदिर में रखे दान पेटी का भी ताला टूटा हुआ पाया गया। जिसकी तत्काल सूचना मंदिर समिति के पदाधिकारियों को गई। जिसके बाद मंदिर में हुए चोरी घटना नगर में फैल गई और मंदिर प्रांगण में लोगों की भीड़ जमा हो गई। आस्था के मंदिर में चोरी की घटना पर चोरों का कयास लगाना शुरू हो गया।

Read More- सरकार का सख्त फैसला, दीपावली में सिर्फ इतने घंटे ही फोड़ सकेंगे पटाखे, इन त्यौहारों को भी लेकर जारी हुआ निर्देश…

ऐसे पकड़ा गया एक चोर
रात में चोरी हुई और सुबह मंदिर के करीब आकर रुके रहा एक आरोपी युवक पुलिस को देखकर भागते हुए पास के झील में घुस गया। लेकिन बहुत ढूढने पर भी वह अदृश्य हो गया। आधा घंटे बाद वह युवक ऊपर छत पर लेटकर सोया हुआ था।

जिसे देखने पर जमा भीड़ द्वारा उसे मंदिर करीब ले जाकर चोरी संबंध में बेहद प्यार से पूछताछ करने पर अपना नाम हर्ष विश्वकर्मा डौंडी नगर धुरवाटोला वार्ड नं.4 का निवासी बताते हुए तीनो मंदिर में चोरी करना कबूल किया। वह अपने साथ वार्ड के ही एक अन्य आरोपी साथी ईशु जायसवाल पिता चंदन जायसवाल का नाम चोरी में शामिल होना बताया। पश्चात पकड़े गए आरोपी युवक हर्ष को पुलिस उठाकर थाने ले जाकर पूछताछ की गई। युवक के बताए अनुसार चोरी की रकम एक पुराने बैग में भरकर रखा हुआ को ढूंढकर जब्त किया गया। मामले में युवक से पुलिस पूछताछ जारी है।

Read More- दूसरे चरण के मतदान को लेकर निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला, जारी की अधिसूचना

नगर के विभिन्न चोरी मामलों का खुलाशा होने की बन रही संभावना
इससे पूर्व नगर में तीन-चार सालों से खड़े बाईक से रात्रि में पेट्रोल चोरी, लोहा चोरी, साईकिल चोरी,नए छड़ बंडल सहित चोरी जैसे अनेक घटनाएं घट चुकी है। बताया जा रहा कई मामलों में लोगो ने पुलिस रिपोर्ट नही लिखाई गई है। जिसके चलते चोरों का हौसला बुलंद है और निरंतर इस प्रकार चोरी की घटनाएं घटित होते आ रही है। नगरवासियों ने आशंका व्यक्त किया है कि इन तमाम चोरी में इन्ही युवकों का हाथ हो सकता है। बहरहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।

Read More- Elvish Yadav को अज्ञात बदमाशों ने दी धमकी, यूट्यूबर ने दर्ज कराया मामला…

नशे के लिए हो रही चोरी
बताया जा रहा पकड़े गए युवक का गैंग है जो नगर में देर रात घूमते रहते है और बाजार पचरी, मंदिर आसपास, तालाब मेड व अन्य स्थलों में बैठकर गांजा का कश लगाते हुए देखे जाते है।बताया तो यह भी जाता है कि ये नशेड़ी पंक्चर बनाने में इस्तेमाल होने वाली सिलोयशन को शुंघने,शराब पीने के भी आदि हो चुके है। जबकि ये नशेड़ी कोई कामधाम नही करते इनका कार्य केवल घूमकर नशे में डूबे रहना बता रहे है। जिससे साफ जाहिर हो रहा कि चोरी नशे के लिए किया जा रहा है। पुलिस पूछताछ में अनेक मामले का खुलासा होने की संभावना लोगो द्वारा जताया जा रहा है।

Related Post