बागियों पर जोगी की बरकत.. कांग्रेस छोड़कर आने वालों को कतार में बांटे टिकट, JCCJ की एक और लिस्ट जारी

file photo

बागियों पर जोगी की बरकत.. कांग्रेस छोड़कर आने वालों को कतार में बांटे टिकट, JCCJ की एक और लिस्ट जारी

रायपुर(संचार टुडे)| जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने दुसरे चरण के सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की नई सूची जारी की है। यह जेसीसी की पांचवी सूची है। इस सूची से पहले जनता कांग्रेस ने आधा दर्जन से ज्यादा पूर्व कांग्रेस नेताओ, नेत्रियों को उनके इलाकों से मैदान में उतार कर पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी है। जेसीसी ने जो नई लिस्ट जारी की ही उनमें भी दो कांग्रेस पृष्ठभूमि वाले नेताओं के नाम शामिल है। अमित जोगी ने पामगढ़ से पूर्व कांग्रेस विधायक और छत्तीसगढ़ी गायक गोरेलाल बर्मन को उतारा है जबकि बिल्हा से नेहा भारती को मौक़ा दिया है। नेहा भारती दिलीप लहरिया की बहू है।

वही इससे पहले लोरमी, सराईपाली, महासमुंद, मरवाही जैसी सीटों पर कांग्रेस के ही बागियों को टिकट दी गई है। अब देखना दिलचस्प होगा की क्या वाकई बागी हुए नेता अपने दावों पर खरा उतरते है या फिर मतदाताओं का रुझान बड़ी पार्टी के प्रत्याशियों की ओर बरकरार रहता है।

file photo

Related Post