इस छोटी सी बात पर पोते ने खेला खूनी खेल, जानें पूरा मामला
पेंड्रा(संचार टुडे)। प्रदेश में हत्या का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन अपराधी चाकूबाजी, हत्या जैसे कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिले से सामने आया है। जहां एक युवक ने अपनी ही दादी को मौत के घाट उतार दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र के कुडकई ग्राम का है। बताया जा रहा है कि आपसी विवाद के चलते नाती ने अपनी ही दादी की हत्या कर दी है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।