कांग्रेस सरकार सेवा भावना के साथ काम करते हुए सभी के भरोसे को कायम रखा: विकास उपाध्याय

कांग्रेस सरकार सेवा भावना के साथ काम करते हुए सभी के भरोसे को कायम रखा

रायपुर(संचार टुडे)। रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय जन वंदन यात्रा के माध्यम सुबह से लेकर देर रात तक जनसंपर्क अभियान के तहत आज संत रविदास वार्ड क्रमांक 70 के सभी बीएसयूपी कॉलोनी,टाटीबंध भाटापारा सतनामी पारा,साहू पारा रामकुंड, ईदगाह भाटा,स्वीपर कॉलोनी,मंगल बाजार में आज जन जन से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया और रायपुर कोर्ट परिसर में पहुंचकर वकीलों से मुलाकात कर सहयोग और समर्थन मांगा।

इस जन वंदन यात्रा के अवसर में जगह-जगह पर माता बहनों के द्वारा पुष्पगुच्छ आरती एवं विजय तिलक लगाकर स्वागत सम्मान किया

इस अवसर में विधायक विकास उपाध्याय ने कहा रायपुर पश्चिम विधानसभा के समस्त क्षेत्र वासियों ने जिस प्रकार से स्वमेव आकर स्वागत और सम्मान कर रही है यह सरकार की उन योजनाओं और कार्यों से प्रभावित होकर आज बुजुर्ग माता बहन युवा विद्यार्थी सभी लाभान्वित लोग जगह-जगह पर जिस प्रकार से भव्यता के साथ स्वागत कर रहे हैं ।

इससे यह साबित होता है कि कांग्रेस पार्टी में लोगों का भरोसा बरकरार है और भ्रष्टाचारी भाजपा सरकार विगत 15 वर्षों में जनता की खून पसीने की कमाई को लूटा है और उन्हें सिर्फ और सिर्फ क्षेत्र एवं प्रदेशवासियों को सिर्फ जुमला दिया है जिससे आज समस्त क्षेत्रवासी और प्रदेशवासी कांग्रेस पार्टी को अपना जन समर्थन कर रहे हैं और जो कांग्रेस पार्टी के प्रति आम जनों में भावना बन रही है निश्चित ही कांग्रेस पार्टी हम सभी को विजय प्राप्त होगी।

इस जन वंदन यात्रा के अवसर पर रूप से समस्त वरिष्ठ पदाधिकारी कांग्रेस जन एवं भारी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल हुए।

Related Post