दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे…. लड़की को बाइक की टंकी में बैठा कर ले भागा लड़का, पुलिस ने दिया ये सौगात
रायपुर(संचार टुडे)। हम तो मरेंगे सनम तुम्हे साथ लेके मरेंगे इस गाने पर बाइक स्टंट करते हुए एक प्रेमी जोड़ा नजर आये जिसके बाद रायपुर पुलिस ने कहा की नियम कानून ताक पर रख के ही सफर करेंगे। इस खतरनाक वीडियो को ट्विटर पर रायपुर पुलिस ने पोस्ट किया। रायपुर पुलिस ने लिखा- गाड़ी चलाते समय यातायात नियमों का पालन करे!
बता दे की यह बहुत तेज रफ़्तार से स्टंट करते तो है लेकिन अपनी और दूसरों की जिंदगी को खतरे में डालने वाले एक युवक-युवती का वीडियो वायरल हो रहा है। इस ‘जोखिम भरे’ दृश्य को किसी ने फिल्माया लिया। लड़के ने लड़की को पेट्रोल की टंकी पर बैठाया, लड़की भी बैठ गई
गाड़ी चलाते समय यातायात नियमों का पालन करे!
.
.
. #raipurpolice #raipurtrafficpolice #trafficrules #police #chhattisgarhpolice pic.twitter.com/Ok4zAUov7u— Raipur Police (@RaipurPoliceCG) November 9, 2023