World Cup 2023 : 50वां शतक लगाने के बाद ‘क्रिकेट के भगवान’ के आगे नतमस्तक हुए किंग कोहली, VIDEO में देखें जश्न के पल

सचिन से स्टैंडिंग ओवेशन पाकर विराट और भावुक हो गए। वहीं, डेविड बेकहम और पूरे स्टेडियम ने विराट को स्टैंडिंग ओवेशन दिया। वहीं, पत्नी अनुष्का शर्मा ने खुशी के मारे उन्हें फ्लाइंग किस दिया।

न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में विराट कोहली ने वनडे करियर का 50वां शतक जड़ा। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। सचिन ने वनडे में 49 शतक लगाए थे। शतक लगाने के बाद विराट कोहली भावुक हो गए। वह घुटने के बल गिर गए और हेलमेट निकाला। फिर खड़े होकर सचिन के आगे नतमस्तक हो गए। सचिन वानखेड़े में ही मौजूद थे और उन्होंने विराट को अपना रिकॉर्ड तोड़ते हुए देखा। इसके बाद विराट को अपने आगे नतमस्तक देख सचिन ने खड़े होकर ताली बजाई। सचिन से स्टैंडिंग ओवेशन पाकर विराट और भावुक हो गए। वहीं, डेविड बेकहम और पूरे स्टेडियम ने विराट को स्टैंडिंग ओवेशन दिया। वहीं, पत्नी अनुष्का शर्मा ने खुशी के मारे उन्हें फ्लाइंग किस दिया।

सचिन तेंदुलकर ने भारतीय पारी के बाद विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। सेमीफाइनल मैच देखने आए इंग्लैंड के फुटबॉल सुपरस्टार डेविड बेकहम ने भी विराट कोहली की तारीफ की। सचिन ने विराट के वनडे क्रिकेट में 50 शतक पूरे करने को अविश्वसनीय बताया है। भारतीय पारी के बाद सचिन ने कहा- हम सभी को उन पर गर्व है। उनका करियर अविश्वसनीय रहा है।

सचिन तेंदुलकर ने उस दौर को भी याद किया जब विराट कोहली पहली बार भारतीय ड्रेसिंग रूम का हिस्सा बने थे। उन्होंने कहा- बाकी खिलाड़ियों ने उनके साथ प्रैंक (मजाक) किया और कहा कि आप इनके (सचिन तेंदुलकर के) पैर छुओ। इससे आपका करियर अच्छा होगा। इस पर मैं बहुत हंस रहा था। आज उनका करियर जिस मुकाम पर है उसे देखकर हम सभी को उन पर गर्व है।

वहीं, बेकहम ने विराट की तारीफ करते हुए कहा कि वह पहली बार भारत आए हैं और उनके लिए इससे बेहतर मौका नहीं हो सकता था। उन्होंने कहा- ये दिवाली का मौका है और विराट कोहली जैसा खेले वो अविश्वसनीय था। मैं पहली बार भारत आया हूं और सही समय पर आया हूं। बेकहम सचिन तेंदुलकर के साथ बैठकर मैच देख रहे थे। दोनों ही यूनिसेफ के ब्रांड एंबेसडर हैं।

विराट के शतक पर अनुष्का बेहद खुश दिखीं। उन्होंने विराट को फ्लाइंग किस दिया। इसकी तस्वीर भी वायरल हो रही है। अनुष्का मैच के दौरान काफी नर्वस दिखी थीं। जब विराट 90 और 100 के बीच में थे तो अनुष्का को प्रार्थना करते भी देखा गया था। वहीं, शतक लगाने के बाद अनुष्का खुशी से झूम उठीं। कोहली ने 113 गेंद में 117 रन की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने नौ चौके और दो छक्के लगाए। कोहली को साउदी ने कॉन्वे के हाथों कैच कराया।

भारतीय पारी के बाद जब विराट स्टार स्पोर्ट्स से बात कर रहे थे तो सचिन और बेकहम ने मैदान पर आकर विराट को बधाई दी। इस दौरान विराट काफी भावुक दिखे। सचिन ने विराट को गले से भी लगाया। इसका वीडियो भी सामने आया है।

Related Post