पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेश सरकार से मांगा जवाब, कहा- साढ़े चार वर्षों 36 में से कितने वादें कांग्रेस सरकार ने पूरे किये?

रायपुर(संचार टुडे)। पूर्व विधानभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि चुनाव के समय कांग्रेस ने बड़ी-बड़ी घोषणाएं की घोषणा करने के बाद आज लगभग इनके कार्यकाल की अंतिम तिथि भी आने वाली है किन्तु कांग्रेस ने प्रदेश की जनता को छलने व राज्य के विकास को पीछे ढकलने के सिवाय और कोई भी कार्य नहीं किया है। पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा को कांग्रेस ने कायम किया है आज भ्रष्टाचारी प्रदेश को दिमग की तरह खोखला कर रहे है। उन्होनें कहा कि यदि कांग्रेस के 36 बिन्दु के घोषण पत्र में से किसी एक वादों पर भी सावाल उठाते है तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी आज भी दायं-बांय देखने लगते है। जनता के बीच में बताने की.अलग-अलग नेताओं की अलग-अलग बातें आती हैं। यह सरकार लगातार झूठ पर झूठ बोलने का काम कर रही है यदि विकास की बात की जाए तो आज पंचायतों और नगरी निकाय में सारे काम बंद हो चुके हैं. पूरे प्रदेश में विकास कार्य ठप हो गया है. केंद्र की जो राशि आ रही है चाहे वह डीएमएफ और मनरेगा की राशि हो इसमें भी बड़े जोरो-शोरो से बंदरबांट चल रहा हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद पूरा प्रदेश कमीशन की डोर पर चल रहा है। शिक्षा की बात की जाए तो यदि किसी भी प्रदेश को आगे ले जाना है तो वहां की शिक्षा व्यवस्था कैसी होनी चाहिए, इस कांग्रेस के का साल के कार्यकाल में ना कोई नया हाई स्कूल उनके द्वारा खोला गया, ना ही उसे अपडेट किया गया ,जो खुली हुई स्कूल थी उसकी बिल्डिंग नहीं बना पाई, एक कमरे में दो-दो क्लास लगाई जा रही है। इससे पता चलता है कि शिक्षा में कांग्रेस का रुझान कितना है.पूरे देश में उनकी शिक्षा में 28 वें नंबर के पायदान पर खड़ी हैं. यह छत्तीसगढ़ शिक्षा की व्यवस्था है। सरकार की अंतिम तिथि आने वाली है और बहुत जल्द इसका परिणाम कांग्रेस को देखने मिलेगा।

Related Post