चुनाव के परिणाम आने से पहले फिर नाराज हुए टीएस सिंहदेव? अगले सीएम को लेकर कही ये बड़ी बात
अंबिकापुर(संचार टुडे)। छत्तीसगढ़ में कल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान हुआ। ,मतदान के बाद से ही भाजपा और कांग्रेस अपनी-अपनी सरकार बनने का दावा कर रही है। सरकार बनने के दावे के बीच प्रदेश के डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव का एक बड़ा बयान सामने आया है। डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव के इस बयान के सामने आने के बाद से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।
Read More- सोशल मीडिया में दोस्त को बौना बोलना पड़ा भारी, दिया इस खौफनाक घटना को अंजाम
डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने दिया बड़ा बयान
Deputy CM TS Singh Deo Big Statement : बता दें कि, डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि, अब मैं चुनाव नहीं लडूंगा। पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसका निर्वहन करते रहूंगा। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद प्रदेश का सीएम कौन होगा इस सवाल के जवाब पर टीएस सिंह देव ने कहा कि, प्रदेश का अगला सीएम कौन होगा यह हाईकमान तय करेगा। इसके साथ ही डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने कहा कि, प्रदेश में दो तिहाई बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनेगी।