कांग्रेस युथ अध्यक्ष ने थाने में की शिकायत, उनकी आवाज को कर रहा कोई गलत इस्तेमाल

कांग्रेस युथ अध्यक्ष ने थाने में की शिकायत, उनकी आवाज को कर रहा कोई गलत इस्तेमाल

रायपुर(संचार टुडे)। यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पलाश मल्होत्रा ने चुन्नू नामक व्यक्ति के खिलाफ देवेंद्र नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाया है कि उसने उसके साथ हुए वार्तालाप को रिकार्ड कर गलत ढंग से जोड़-तोड़कर वायरल कर रहा है। उन्होंने पुलिस से चुन्नू के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।

मल्होत्रा ने बताया कि चूंकि वे राजनीतिक पार्टी से जुड़े होने के साथ ही एक व्यापारी भी है और उनसे इस दौरान कई लोगों से बातचीत होते रहती है। इस दौरान किसी काम के सिलसिले में उनकी चुन्नू नामक व्यक्ति से 17 नवंबर को बातचीत हुआ था और उन्होंने उनकी आवाज को रिकार्ड कर लिया और किसी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऐप से उनकी आवाज को तोड़-मरोड़कर वारयल कर रहा है। इसकी जानकारी जैसे ही उन्हें हुई उन्होंने इसकी शिकायत देवेंद्र नगर थाने में की है क्योंकि जो आवाज वायरल हो रहा है उससे उनकी निजी जीवन के साथ ही राजनीति पर भी प्रभाव पड़ रहा है। मल्होत्रा ने थाना प्रभारी से चुन्नू के खिलाफ भारतीय संहिता 499, 500 के तहत अपराध कायम करते गिरफ्तार करने की मांग की है।

Related Post