हत्यारे से जेल में मिलने आया था दूसरा हत्यारा.. चढ़ा पुलिस के हत्थे, इस चर्चित मामले में है आरोपी
बिलासपुर(संचार टुडे)। सकरी पुलिस को बहुचर्चित संजू त्रिपाठी हत्याकांड मामले में फिर एक बार बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने इस हत्याकांड के फरार शूटर मोहम्मद दानिश को अरेस्ट कर लिया है। इस वारदात के बाद से मोहम्मद दानिश फरार चल रहा था। आरोपी दानिश की धरकपड़ के लिए पुलिस सालभर से कई जगहों पर दबिश दे चुकी थी लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई थी। लेकिन खुद आरोपी की चूक से वह अब पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
Read More- बकाया राशि वसूलने में बिजली विभाग के छूटे पसीने, 54 करोड़ का बिल बकाया, 1200 उपभोक्ताओं को नोटिस जारी
जानकारी के मुताबिक़ संजू त्रिपाठी हत्याकांड का मुख्य आरोपी और साजिशकर्ता कपिल त्रिपाठी हत्याकांड के बाद ही पकड़ में आ गया था। फिलहाल वह कटघोरा उपजेल में बंद है। पहले वह बिलासपुर के केंद्रीय जेल में बंद था लेकिन सुरक्षा कारणों से जेल में बदलाव कर दिया गया था। सकरी पुलिस को जानकारी मिली थी कि इस मामले का एक अन्य आरोपी और शूटर मोहम्मद दानिश जेल में बंद कपिल त्रिपाठी से मुलाक़ात करने कटघोरा जेल पहुँच रहा है। इसके बाद पुलिस ने उसके धरपकड़ की तैयारी पूरी की। वह जैसे ही कटघोरा पहुंचा, पुलिस ने उसे धर दबोचा। उसके पास से नकद रकम और एक आईफोन बरामद किया गया है। इस तरह बिलासपुर पुलिस को इस हत्याकांड में एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।
Read More- रायपुर में होने वाले अंतरराष्ट्रीय मैच के पहले ही समोसा, बिरयानी, बर्गर की कीमतें हुई तय
गौरतलब है कि बिलासपुर कुदुदंड में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर संजू त्रिपाठी की सालभर पहले 14 दिसंबर की शाम सकरी बाइपास के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या को अंजाम देने के बाद शूटर भाग निकले। वहीं, कपिल भी अपने घर से फरार हो गया। पुलिस ने तत्काल संजू के पिता जयनारायण त्रिपाठी, कपिल की पत्नी सुचित्रा को हिरासत में ले लिया था। इस मामले में ज्यादातर आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।