छत्तीसगढ़ में इन दिनों ठंड लगातार बढ़ रही है, लेकिन हड्डी कंपकंपी वाली ठंड के लिए शहरवासियों को फिलहाल इंतजार करना पड़ रहा है. बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण बदली-बारिश की स्थिति निर्मित हो रही है. रायपुर में आज आसमान आंशिक बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की स्थिति नहीं होगी. इसके उलट प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है.
निम्नदाब का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी और उससे लगे दक्षिण अंडमान के ऊपर स्थित है. यह उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए एक अवदाब दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में बनाएगा. इसके और अधिक प्रबल होकर गहरा अवदाब और फिर चक्रवाती तूफान बनने की आशंका है. यह उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए उत्तर तमिलनाडु और दक्षिण आंध्रप्रदेश तट के पास 4 दिसंबर के प्रातः काल में पहुंच सकता है.
इसके प्रभाव से प्रदेश के बस्तर संभाग और उससे लगे जिलों में प्रारंभिक अनुमान के अनुसार 3 से 5 दिसंबर को हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छीटे पड़ने की संभावना है.
यहां इतना तापमान
मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा के मुताबिक, प्रदेश में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. आने वाले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 3 डिग्री तक की वृद्धि हो सकती है. वर्तमान में भी रायपुर का अधिकतम और न्यूनतम दोनों ही तापमान सामान्य से अधिक है.
अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा 31.6 तथा न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री अधिक 18.9 डिग्री दर्ज हुआ. सबसे कम तापमान 12.9 डिग्री अंबिकापुर में तथा सर्वाधिक तापमान 33.2 डिग्री दंतेवाड़ा का दर्ज किया गया है.