प्रदेश में काल बनकर दौड़ा ट्रक

Truck disguised as black in the state
Truck disguised as black in the state

प्रदेश में काल बनकर दौड़ा ट्रक…

बालोद. जिले के दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जहां एक हाइवा ने मोटर साइकिल में सवार मां-बेटे को जोरदार ठोकर मार दी. हादसे में मां ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसका इलाज जारी है.

जानकारी के अनुसार दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के ग्राम बीटाल के पास हाइवा क्रमांक cg08 ac1296 ने मोटरसाइकिल सवार मां- बेटे को ठोकर मारी है. घटना में माँ ने मौके पर दम तोड़ दिया. वहीं पुत्र जयलाल गम्भीर रूप से घायल हुआ है, जिसका इलाज हायर सेंटर में जारी है. मृतक बुजुर्ग महिला का नाम रजई बाई है.

 

Related Post