रायपुर के बाद अब इस महापौर की भी सीट खतरे में….
रायपुर। रायपुर निगम की तरह अब बीरगांव नगर निगम में भी महापौर से इस्तीफे की मांग की जा रही है. बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मूलभूत सुविधाओं को पूरा ना करने को लेकर मेयर से इस्तीफे की मांग की जा रही है. यहां कांग्रेस के 20, बीजेपी के 14 और 6 निर्दलीय पार्षद हैं. जिसमें बीजेपी महापौर के इस्तीफो को लेकर दबाव बना रही है.
बता दें कि बीजेपी ने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बदल दी है. अब एक बार फिर बीजेपी का पार्षद दल रायपुर नगर पालिका निगम में कांग्रेस की सत्ता बदलवा के लिए रणनीति बना रहा हैं. नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे के मुताबिक कांग्रेस के पास नगर पालिका निगम में बहुमत नहीं है और प्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार नहीं है. इसी नैतिकता के साथ महापौर एजाज ढेबर को इस्तीफा दे देना चाहिए.